बिहार की राजधानी पटना में भी वक्फ बिल के विरोध वाले पोस्टर लगे हैं..ये पोस्टर RJD दफ्तर और पटना में जगह जगह लगे हैं.. जिसमें तेजस्वी, लालू, पीएम मोदी की तस्वीर है.....पोस्टर में लिखा है-मुसलमानों को ईदी की खैरात नहीं संवैधानिक अधिकार चाहिए....वक्फ बिल रद्द कर. सौगात ए मोदी नहीं चाहिए. PM मोदी की तस्वीर पर यह लिखा हुआ है. राजद नेता महताब आलम ने पोस्टर लगाया है . बता दें संसद के बजट सत्र के द्वितीय चरण में ईद के बाद केंद्र सरकार इस विधेयक को पेश कर पारित कराने की कोशिश कर सकती है . इसी बीच पोस्टर लगातार विरोध जताया गयाबिहार में चुनाव है. चुनावी साल में यह बड़ा मुद्दा विपक्ष इसको बना रहा है .राजद का कहना है कि मुसलमानों में उसको लेकर डर है, संपत्ति हड़प ली जाएगी